Vidyadaan Logo

Vidyadaan पोर्टल देश भर में मौजूद रचनात्मक मस्तिष्कों, नवाचारी सोचों तथा कौशलयुक्त प्रयासों को एक मंच उपलब्ध कराता है जहाँ इसके माध्यम से सभी शिक्षार्थियों के सीखने हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त डिजिटल शिक्षण-अधिगम सामग्री साझा किया जा सकता है. Vidyadaan आप सभी हितधारकों (व्यक्तियों/शिक्षकों/शिक्षाविदों/सरकारी संस्थानों/गैर-सरकारी संस्थानों/निजी संस्थानों) को इस शिक्षा दान हेतु आमंत्रित करता है- ‘आइए, हम सब मिलकर राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु डिजिटल अधिगम सामग्री साझा करें तथा उनके सीखने की प्रक्रिया में अपनी जिम्मेदारी को निभाएं I”

परिचय

शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा 38 जिलों में 4.33 लाख शिक्षक शिक्षिकाओं के माध्यम से लगभग 71000 प्राथमिक विद्यालयों, 31000 मध्य विद्यालयों, 6400 माध्यमिक विद्यालयों एवं 3800 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढने वाले लगभग 2.16 करोड़ बच्चों के भविष्य का योजनाबद्ध तरीके से निर्माण किया जा रहा है |

इसके लिए विद्यालयों को भवन, पुस्तकालय, कंप्यूटर, खेल-सामग्री, पेयजल, शौचालय आदि की मदद से बेहतर बनाया जा रहा है | बच्चों को साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के द्वारा आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है | नवाचार तथा शिक्षक प्रशिक्षण पर बल दिया जा रहा है |

हमें विश्वास है कि प्रत्येक शिक्षक में भरपूर क्षमता होती है एवं प्रत्येक छात्र एवं छात्रा सीखने में सक्षम हैं |

कक्षा एवं विषय की प्रकृति के अनुसार सीखने के इस प्रयास में विद्यालय से लेकर राज्य स्तर के सभी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है | बच्चों के सीखने के लिए, शिक्षकों का लगातार विकास, अच्छी एवं अद्यतन सामग्री, प्रभावकारी वर्ग कक्ष, नवाचार का प्रयोग, लगातार आकलन एवं मूल्यांकन आधारित हस्तक्षेप की आवश्यकता है | इसके लिए DIKSHA (Digital Infrastructure for Knowledge Sharing) एक मंच प्रदान करता है जो राज्य के शैक्षणिक प्रगति में सहयोगी होगा | DIKSHA एक राष्ट्र स्तरीय digital platform है जो शिक्षकों को वर्ग कक्ष संचालन तथा अध्यापक हेतु बेहतर digital content उपलब्ध कराता है |

–f"V एवं लक्ष्य

तकनीक की मदद से शिक्षको की क्षमता, शैक्षिक सामग्री की गुणवत्ता, वर्ग कक्ष संचालन एवं मूल्यांकन प्रक्रिया को बेहतर बनाकर छात्रों की उपलब्धि स्तर को बेहतर बनाना ताकि वे समाज के लिए बेहतर संसाधन बने | बेहतर मानव संसाधन का लाभ उठाकर बिहार राज्य शैक्षणिक दृष्टिकोण से अग्रणी बने |

Vision

उद्देश्य

DIKSHA के माध्यम से हमारा उद्देश्य है :-

  • शिक्षकों की क्षमताओं एवं उनकी चुनौतियों के आधार पर उनकी ज़रूरतों के अनुसार शिक्षण, प्रशिक्षण सामग्री एवं सहयोग तंत्र का विकास करना;
  • शिक्षकों की आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से पेशेवर क्षमता का विकास करना;
  • कक्षा एवं विषय की प्रकृति के अनुसार शिक्षकों एवं छात्रों के पठन पाठन हेतु सामग्री तैयार कर अपलोड करना;
  • छात्रों के लर्निंग आउटकम के आकलन हेतु नवाचारी तरीके तथा ,ç'u आदि उपलब्ध कराना;
  • विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए गाँव से लेकर राज्य स्तर तक की संस्थाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना;
  • शिक्षकों के बीच उनके विचारों एवं नवाचारों के आदान प्रदान को बढ़ावा देना |