English
तकनीक की मदद से शिक्षको की क्षमता, शैक्षिक सामग्री की गुणवत्ता, वर्ग कक्ष संचालन एवं मूल्यांकन प्रक्रिया को बेहतर बनाकर छात्रों की उपलब्धि स्तर को बेहतर बनाना ताकि वे समाज के लिए बेहतर संसाधन बने | बेहतर मानव संसाधन का लाभ उठाकर बिहार राज्य शैक्षणिक दृष्टिकोण से अग्रणी बने |
शिक्षकों की क्षमताओं एवं उनकी चुनौतियों के आधार पर उनकी ज़रूरतों के अनुसार शिक्षण, प्रशिक्षण सामग्री एवं सहयोग तंत्र का विकास करना;
शिक्षकों की आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से पेशेवर क्षमता का विकास करना;
कक्षा एवं विषय की प्रकृति के अनुसार शिक्षकों एवं छात्रों के पठन पाठन हेतु सामग्री तैयार कर अपलोड करना;
छात्रों के लर्निंग आउटकम के आकलन हेतु नवाचारी तरीके तथा ,ç'u आदि उपलब्ध कराना;
विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए गाँव से लेकर राज्य स्तर तक की संस्थाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना;
शिक्षकों के बीच उनके विचारों एवं नवाचारों के आदान प्रदान को बढ़ावा देना |
Vidyadaan पोर्टल देश भर में मौजूद रचनात्मक मस्तिष्कों, नवाचारी सोचों तथा कौशलयुक्त प्रयासों को एक मंच उपलब्ध कराता है जहाँ इसके माध्यम से सभी शिक्षार्थियों के सीखने हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त डिजिटल शिक्षण-अधिगम सामग्री साझा किया जा सकता है. Vidyadaan आप सभी हितधारकों (व्यक्तियों/शिक्षकों/शिक्षाविदों/सरकारी संस्थानों/गैर-सरकारी संस्थानों/निजी संस्थानों) को इस शिक्षा दान हेतु आमंत्रित करता है- ‘आइए, हम सब मिलकर राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु डिजिटल अधिगम सामग्री साझा करें तथा उनके सीखने की प्रक्रिया में अपनी जिम्मेदारी को निभाएं I”
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें